PALI SIROHI ONLINE
पाली-सैनिटरी आइटम से भरे एक ट्रक को बीच रास्ते रुकवा कर ड्राइवर से मारपीट कर दो जने ट्रक लेकर चले गए। मामला दर्जकर पुलिस ने जांच शुरू की और एक आरोपी को गिरफ्तार कर ट्रक बरामद कर लिया।
सदर थाने के एएसआई श्रवणसिंह ने बताया कि बाड़मेर जिले के गंगाई नहर निवासी 55 साल के बाबूलाल पुत्र कुशालाराम माली ने थाने में रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि 21 अक्टूबर को वह सैनिटरी का सामान भरकर गुजरात से सीकर ट्रक लेकर जा रहा था। पाली के पणिहारी चौराहे के पास एक कार में दो जने आए। खुद को फाइनेंस कम्पनी का आदमी बताते हुए उसे नीचे उतारा और मारपीट कर सामान सहित ट्रक ले गए।
रिपोर्ट में बताया कि उसे नहीं पता कि आरोपी युवक फाइनेंस कम्पनी से थे या चोर थे। रिपोर्ट में बताया कि गाड़ी में 50 हजार और कागजात भी पड़े थे। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू की ओर मारपीट कर जबरदस्ती सामान से भरा ट्रक ले जाने के मामले में सदर थाना क्षेत्र के सांपा निवासी सुरेश कुमार पुत्र भल्लाराम को गिरफ्तार किया और उसकी निशानदेही पर ट्रक भी बरामद किया है।