PALI SIROHI ONLINE
जयपुर-जयपुर में सिमरन बाई किन्नर के साथ मारपीट और लूट का मामला सामने आया है। सिमरन बाई ने बताया- वह घर पर थी। इसी दौरान दो बाइक पर चार लोग उनके पास आए। उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। वह चिल्लाने लगी। इस पर आरोपियों ने उसे पकड़कर सोने की चेन तोड़ी। फिर मौके से भाग निकले।
शोर सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। तूंगा थाना पुलिस ने अज्ञात वाहन सवार बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
तूंगा थाने के एएसआई सेठराम ने बताया- पुराना पावर हाउस के पास सिमरन बाई किन्नर का आवास है। 23 तारीख को सुबह करीब 6 से 7 बजे सिमरन बाई अपने घर पर बकरी के बच्चों को दूध पिला रही थी। इसी दौरान पूरी घटना हुआ। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस को घटना की जानकारी मिली। पीड़ित की रिपोर्ट पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई हैं।