PALI SIROHI ONLINE
जयपुर-राजस्थान के सरकारी कर्मचारियों के लिए दिवाली से पहले बड़ी खुशखबरी सामने आई है। भजनलाल सरकार ने राज्य के कर्मचारियों को सैलरी और पेंशन दिवाली से पहले देने का आदेश जारी किया है। वित्त विभाग के आदेशानुसार इस बार सरकारी कर्मचारियों की पेंशन और सैलरी 30 अक्टूबर को आ जाएगी।
इस आदेश के अनुसार 31 अक्टूबर को दीपावली पर्व होने के कारण जो कि राजपत्रित अवकाश है, राज्य सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है कि राजकीय कार्यालयों के अधिकारियों/कर्मचारियों (पंचायती राज विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों सहित) के माह अक्टूबर, 2024 के वेतन एवं भत्तों आदि का भुगतान दिनांक 30 अक्टूबर 2024 को/से कर दिया जाए
इसी प्रकार पेंशन भुगतान कार्यालयों से पेंशन पाने वाले पेंशनरों को भी उनके माह अक्टूबर, 2024 की पेंशन का भुगतान उपरोक्तानुसार कर दिया जाए। यह आदेश दिल्ली स्थित राजस्थान सरकार के कार्यालयों पर भी लागू होगा।
बता दें, बोनस के भुगतान की प्रक्रिया भी गुरुवार से शुरु हो जाएगी। कर्मचारियों को बोनस देने के आदेश राज्य सरकार 13 अक्टूबर को ही जारी कर चुका, वहीं वेतन को लेकर बुधवार को आदेश जारी किया गया है।