PALI SIROHI ONLINE
*जोधपुर से जयपुर-कोटा के रास्ते पुणे के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन कल से*
-दीपावली और छठ पूजा पर यात्रियों को आवागमन में मिलेगी सुविधा
-फेस्टिवल वीकली स्पेशल ट्रेन के 11 नवंबर तक होंगे चार ट्रिप
जोधपुर,23 अक्टूबर। रेलवे द्वारा दीपावली और छठ पूजा पर ट्रेनों में यात्रियों के अतिरिक्त यातायात को देखते हुए यात्री सुविधा हेतु शुक्रवार से जोधपुर से जयपुर-कोटा के रास्ते पुणे के लिए फेस्टिवल वीकली स्पेशल ट्रेन का संचालन प्रारंभ किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि रेल प्रशासन द्वारा त्योहार पर यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए जोधपुर से जयपुर-कोटा-रतलाम के रास्ते पुणे के बीच फेस्टिवल वीकली स्पेशल (4 ट्रिप)का संचालन प्रारंभ किया जा रहा है ट्रेन 25 अक्टूबर से जोधपुर से प्रस्थान करेगी।
उन्होंने बताया कि ट्रेन 04807,जोधपुर-पुणे फेस्टिवल स्पेशल जोधपुर से 25 अक्टूबर से 11 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को दोपहर 4.30 बजे जोधपुर से प्रस्थान कर अगले दिन रात्रि 11.10 बजे पुणे पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन 04808,पुणे-जोधपुर फेस्टिवल स्पेशल 27 अक्टूबर से 17 नवंबर तक प्रत्येक रविवार रात्रि 12.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 4.50 बजे जोधपुर पहुंचेगी।
ट्रेन में यात्री सुविधा हेतु 1 सेकंड एसी,4 थर्ड एसी,10 स्लीपर,4 जनरल और दो गार्ड एसएलआर सहित 21 डिब्बे होंगे।
*इन स्टेशनों पर होगा ठहराव*
सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा के अनुसार जोधपुर-पुणे-जोधपुर फेस्टिवल वीकली स्पेशल ट्रेन आवागमन में मेड़ता रोड,डेगाना,मकराना, कुचामन सिटी,नावा सिटी,फुलेरा,जयपुर,दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर,कोटा,भवानी मंडी,रतलाम,वडोदरा,भरूच,सूरत,वापी,पालघर,वसई रोड,पनवेल,लोनावाला चिंचवड़ स्टेशनों पर ठहराव करेगी।