PALI SIROHI ONLINE
जगदीश सिंह गहलोत
पाली-जिला पुलिस अधीक्षक पाली चूनाराम जाट आईपीएस द्वारा पुलिस थाना देसुरी के सोनाणा खेतलाजी मन्दिर परिसर में स्थित महादेवजी मन्दिर में दिनांक 14.10.2024 को दिन में हुई नकबजनी की वारदात को गम्भीरता से लेते हुये शीघ्र खुलासा करने के आदेश देने पर चैनसिंह महेचा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाली एवं राजेश यादव वृताधिकारी वृत बाली के निकट सुपरविजन में हरिसिंह राजपुरोहित उ.नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना देसुरी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज, तकनीकि एवं मुखबिरी स्त्रोत से प्राप्त आसूचना का विश्लेषण कर सोनाणा खेतलाजी मन्दिर परिसर में आये महादेव मन्दिर में दिनांक 14.10.2024 को दिन में हुई नकबजनी की वारदात का खुलासा कर संदिग्ध आरोपी दिलीप सोनी को दस्तयाब कर मनोवैज्ञानिक तरिकों से गहनता पूर्वक पुछताछ की गई तो मुलजिम दिलीप सोनी द्वारा महादेवजी मन्दिर में चोरी की वारदात करना स्वीकार करने पर मुलजिम को गिरफ्तार कर प्रकरण हाजा में माल मशरूका बरामद करने के प्रयास किये जा रहे है। आरोपी से अन्य वारदातों के संबंध में पुलिस टीम द्वारा गहनता से पुछताछ की जा रही है।
> गिरफ्तार शुदा अभियुक्त का विवरण :-
> दिलीप पुत्र मूलाराम जाति सोनी उम्र 35 साल निवासी रूपावास पुलिस थाना सदर पाली राज. हाल भाद्राजून पुलिस थाना भाद्राजुन जिला जालोर (राज.)।
> कार्यवाही टीमः-
1. हरिसिंह उ.नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना देसुरी जिला पाली।
2. रघुवीर हैड कानि. 1164 पुलिस थाना देसूरी जिला पाली।
3. रामफूल कानि. 1368 पुलिस थाना देसूरी जिला पाली।
4 लीलाधर कानि. 477 पुलिस थाना देसूरी जिला पाली।
5. प्रकाश कानि. 1288 पुलिस थाना देसूरी जिला पाली।