PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर जिले की बागरा थाना पुलिस ने जिले के टॉप-10 वांटेड में शामिल इनामी बदमाश समेत 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एनडीपीएस एक्ट के मामले में फरार 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इन दोनों बदमाशों में से एक पर 5 हजार का इनाम भी घोषित था।
बागरा थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के मामले में ढाई साल से फरार 2 वांटेड आरोपियों को मंगलवार को गिरफ्तार किया। जिसमें जिले के टॉप-10 वांटेड में शामिल और 5000 रूपये के ईनामी आरोपी मदनलाल को भी गिरफ्तार किया गया।
बागरा थानाधिकारी ने बताया कि 3 अप्रैल 2022 को जालोर जिले के रामसीन पुलिस थाने में एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज हुआ था। इस मामले में फरार आरोपी चित्तौड़गढ़ के कपासन पुलिस थाना क्षेत्र के रणछोड़पुरा (रटिया खेड़ी) निवासी मदनलाल पुत्र मीठुलाल सोमरवाल जाट को गिरफ्तार किया गया। इसी तरह आहोर पुलिस में दर्ज एनडीपीएस एक्ट मामले में लम्बे समय से फरार वांछित आरोपी प्रतापगढ़ जिले के सालमगढ़ थाना क्षेत्र के देपुर हिन्गलात गांव के निवासी मोहनलाल थोरी पुत्र रामलाल थोरी गिरफ्तार किया गया। बागरा, भाद्राजून व आहोर पुलिस की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम में कॉन्स्टेबल जयंतीलाल, भाद्राजून थाने से रमेश कुमार, आहोर थाने से बजरंगलाल व जालोर पुलिस लाइन से सोनू शामिल रहे।