PALI SIROHI ONLINE
जय नारायण सिंह सोजत
*‘‘दाना’’ चक्रवात तुफान के कारण रेल यातायात प्रभावित*
*पुरी-अजमेर-पुरी रेलसेवा रद्द रहेगी*
पूर्वी तटीय रेलवे में ‘‘दाना’’ चक्रवात तूफान को देखते हुए संरक्षा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे द्वारा पुरी-अजमेर-पुरी रेलसेवा को रद्द किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार ‘‘दाना’’ चक्रवात तूफान को देखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी:-
*रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)*
1. गाडी संख्या 20823, पुरी-अजमेर रेलसेवा दिनांक 24.10.24 को रद्द रहेगी।
2. गाडी संख्या 20824, अजमेर-पुरी रेलसेवा दिनांक 29.10.24 को रद्द रहेगी।