PALI SIROHI ONLINE
पिंटू अग्रवाल चामुंडेरी बाली
नाना के निकट मिला अधजला शव, फैली सनसनी
नाना।बाली उपखंड के नाना थाना क्षेत्र में नाना के निकट सेंदला नदी में एक अधजला शव मिला शव मिलने की सूचना मिलते ही क्षेत्र में फैली सनसनी शव मिलने की सूचना मिलते ही नाना थाना अधिकारी रतन सिंह देवड़ा व बेडा चौकी प्रभारी अधिकारी दौलत सिंह व हेड कांस्टेबल मांगीलाल मय पुलिस जाप्ता पहुंचा घटना स्थल व शव की शिनाख्ती के प्रयास किए शुरू
खबर लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई शव पूरी तरह जला हुआ होने से अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है।
सूत्रों के अनुसार जले हुए शव के कुछ दूरी पर एक बाइक व चप्पल की जोड़ी मिली है। परंतु पुलिस किसी भी तरीके से पुष्टि करने को तैयार नहीं है परंतु बाइक नाना के कन्हैयालाल कुमहार की बताई जा रही है जो ईंट भट्टो का कार्य किसी व्यक्ति विशेष के साथ पार्टनरशिप में करता था इस युवक की बाइक और इसी के ही चप्पल के साथ बालों की जगह पहनी जाने वाली जली हुई वीक भी सम्भवतया मिली है यह पुलिस द्वारा खुलासा करने पर ही स्पष्ट हो पाएगा पर वर्तमान में पुलिस अधिकारी फोन नहीं रिसीव कर रहे हो हो सकता है कि वह जांच में व्यस्त हो और कल तक मामले का खुलासा करने के लिए प्रयासरत होने के चलते फोन उठाना उचित नहीं समझ रहे हैं यह हम भी समझ सकते हैं
सूत्रों के अनुसार पुलिस की एक्सपर्ट टीमों को सूचित किया गया है उसके बाद ही कुछ पता चल पाएगा। उसके साथ ही पुलिस विभिन्न स्तर से मृतक की पहचान व वारदात के कारणों को खोजने के लिए विभिन्न पुलिस टीमों को लगा दिया गया है उम्मीद है कि मामला जल्द खुल सकता है।
गौरतलब है कि मृतक के माता की कुछ वर्ष पहले मौत हो चुकी है पिता की भी उससे पूर्व मौत हो चुकी है भाई अन्य स्टेट में व्यवसाय कर अपने परिवार का पालन पोषण करता है परंतु भाई की पत्नी व भतीजी यहीं पर रहते हैं जिनका पालन पोषण मृतक का बड़ा भाई करता है उनके पास के कमरे में ही यह मृतक अलग रहता था जिसकी पत्नी पूर्व में नाराज होकर चली गई थी मृतक से नाराजगी का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है परंतु पुलिस अब मृतक के दोस्तों मिलने वालों वह उसके परिजनों के साथ सभी पर निगाह रखते हुए जांच का दायरा आगे बड़ा दिया है साथ ही जरूरत पड़ी तो पुलिस इन सब का मोबाइल कॉल डाटा भी निकलवा सकती है
राज जल्द खुलने का कारण
मृतक के मोबाइल पर आखिरी बार या आखिरी चार फोन किसके आए और मृतक ने आखिरी चार फोन किसको किया वही सूत्र बताते हैं कि मृतक अपना फोन घर पर ही रख कर सेंदड़ा रोड पर किसी से भुगतान लेने की बात कह कर गया था इस बात की हम पुष्टि नहीं कर सकते पर लोग अलग-अलग बातें बता रहे हैं अगर फोन कॉल के आधार पर मृतक गया था तो आरोपी पुलिस से काफी दिन दूर नहीं रह सकता पुलिस की सतर्कता व सईबर एक्सपर्ट की नजरों से आरोपी नहीं बच सकते।
जनप्रतिनिधि व स्थानीय लोग क्या कह रहे हैं
नाना सरपंच प्रतिनिधि मदनलाल मेघवाल ने इस दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए जल्द मामले के खुलासा करने की उम्मीद की।
बाली कांग्रेस नेता व चामुंडेरी सरपंच जसवंत राज मेवाडा ने नाना थाना क्षेत्र में शव मिलने की सूचना मिलते ही नाना थाना अधिकारी रतन सिंह से चर्चा की उन्होंने कहा कि मैं घटना स्थल पर ही हूं उसके बाद चामुंडेरी सरपंच जसवंत राज मेवाड़ा ने घटना की जानकारी स्थानीय विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत व पाली सांसद पीपी चौधरी को फोनकर बताई दोनों ही जन प्रतिनिधियों ने निष्पक्ष कार्रवाई का भरोसा दिलाया
नाना पूर्व सरपंच वर्तमान में पंचायत समिति सदस्य व प्रधान की दावेदार संगीता गरासिया ने इस घटना को लेकर दुख व्यक्त किया उन्होंने कहा कि अपराधी किसी भी जाति समुदाय का नहीं होता है चाहे मेरी जाती परिवार का क्यों ना हो ऐसे मामले का जल्द खुलासा होना चाहिए मैं ऐसे मामले की निंदा करती हूं।
बाली ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामपुरा सरपंच कैलाश गरासिया ने दिनदहाड़े या देर रात हुई घटना की वास्तु स्थिति की जानकारी स्पष्ट नहीं होने को लेकर दुख जताया है उन्होंने कहा कि अर्धजाली शव के पास मिली बाइक जिसकी थी वह युवक सूत्र बता रहे हैं कि कल शाम से गायब था परंतु घटना के 16 व 18 घंटे बाद भी घटना की स्पष्ट स्थिति सामने नहीं आ रही है मैं कैलाश गरासिया साधारण व्यक्ति के तौर पर पुलिस अधिकारियों व स्थानीय विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत व पाली सांसद पीपी चौधरी पाली जिला पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट बाली अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चैन सिंह महेचा सुमेरपुर डीएसपी जितेंद्र सिंह के प्रति में आश्वत हु कि आप लोगों के नेतृत्व में मामले का जल्द राज पास होगा