PALI SIROHI ONLINE
दिनेश कुमार राव
सिरोही-सार्वजनिक श्मशान का गोल विकास टीम द्वारा साफ सफाई का उठाया जिम्मा
ग्राम गोल में सार्वजनिक श्मशान को गोल का विकास टीम गोल अस्त व्यस्त एवम जजर्र पड़े हुए शमशान घाट को ग्रामवासियों से चंदा मांग कर रहे है तैयार!!
दिलीप कुमार हिरागर ने बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा एक बार तैयार करने के बाद नही दिया जा रहा था ध्यान , देखरेख के बगैर श्मशान घाट में पानी की भी नही थी सुविधा!! जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना पड़ता है
गोल का विकास टीम शमशान घाट को ग्रामवासियों की सुविधा के अनुसार वापिस पानी एवम साफ सफाई करवाई जाएगी