PALI SIROHI ONLINE
पिंटु अग्रवाल
बाली।जिला कलेक्टर मंत्री ने फालना मे निवेश समिट तैयारियों का लिया जायजा, दिए आवश्यक निर्देश
पाली 22 अक्टूबर / जिला कलेक्टर एलएन मंत्री ने राइजिंग राजस्थान के तहत मंगलवार को पाली के फालना में इन्वेस्टर मीट की तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए। बुधवार को पालना में निवेश को आकर्षित करने के लिए आयोजित होने वाले इन्वेस्टर मीट की तैयारी का जायजा लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि इसका आयोजन जिला प्रशासन एवं उद्योग केंद्र आदि के तत्वाधान में किया जा रहा है। निवेश समिट में जनप्रतिनिधि गण एवं प्रशासनिक अधिकारी एवं उद्योगपति हिस्सा लेंगे।
इन्वेस्टर मीट में एक दिवसीय प्रदर्शनी 4 बजे से 8 बजे तक खुली रहेगी
जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक सैय्यद रजाक अली ने बताया कि निवेश समिट में एक दिवसीय प्रदर्शनी आमजन के लिए दोपहर 4 बजे से शाम 8 बजे तक खुली रहेगी।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर (सीलिंग) भवानी सिंह पंवार, बाली एडीएम, शैलेंद्र सिंह, उपखंड अधिकारी, दिनेश विश्नोई ,तहसीलदार जितेंद्र सिंह ,जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक, सय्यद रज़ाक अली आदि मौजूद रहे।