PALI SIROHI ONLINE
पिन्टु अग्रवाल चामुंडेरी बाली
बाली उपखण्ड के नाना के निकट ग्राम पंचायत रामपुरा में मैराथन दौड़ का हुआ आयोजन जहा अध्यापक एवम् अभिभावक व स्कूल विद्यार्थियों ने मैराथन दौड़ में भाग लिया जहा मैराथन दौड़ का आयोजन कर जागरूकता का संदेश दिया गया
इस दौरान रामपुरा सरपंच कैलाश गरासिया ने हरि झंडी दिखाकर मैराथन दौड़ को रवाना किया।
इस दौरान रामपुरा सरपँच कैलाश गरसिया, पंचायत समिति सदस्य संगीता गरासिया,peeo सुरेश गरासिया, एलडीसी मुगलाराम गरासिया,प्रधानाध्यापक घिशुलाल भांड, सखाराम गरासिया,बाबूलाल यादव,pti छगनलाल व नरेगा मेट कन्हैयालाल, मानाराम,कानाराम, गणेश कुमार,अर्जुनकुमार सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि मौजूद रहे
Video