PALI SIROHI ONLINE
पिंटू अग्रवाल चामुंडेरी बाली
पाली जिले के बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने मीडिया को बताया कि फालना में 23 अक्टूबर 2024 को उद्योग मंडल में राइजिंग राजस्थान के तहत राजस्थान सरकार की मंशा अधिक से अधिक उद्योगों को स्थापित करना राजस्थान में अधिक के अधिक युवाओं को रोजगार मिले वह राजस्थान भी प्रगति करें इस दिशा में हमारे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अभी विदेश यात्रा से आए हैं यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने फॉरेन इंडस्ट्री को इस प्रदेश में कैसे लाकर रोजगार आमजन युवाओं को उपलब्ध हो और राजस्थान उद्योग में आगे बढ़े ताकि लोगों को रोजगार भी मिल सके और लोगो का काम भी हो इसके तहत हमारे फालना में पूरे जिले का मीट बाली विधानसभा के फालना उद्योग मंडल में रखा गया है।
विधायक पुष्पेंद्र सिंह रणावत ने कहा कि जिसमें हमारे प्रभारी मंत्री भी आएंगे मैं कोशिश कर रहा हूं कि हमारे जो उद्योग मंत्री है वह भी इस कार्यक्रम में शिरकत करे और मुझे खुशी इस बात की है कि पूरे जिले में लगभग 2200 करोड़ के एम ओ यू हो गए हैं करीबन 3000 करोड़ के निवेश का लक्ष्य रखा गया है और मुझे उम्मीद है कि आगे 23 तारीख तक और एम ओ यू होंगे खुशी इस बात की है कि हमारा जो क्षेत्र अधिक से अधिक प्रवासी जो बाहर जाकर स्थापित हुए हैं जो हम चाहते हैं कि वह वापस अपने मातृभूमि पर आकर यहां उद्योग लगाए ताकि यहां के लोगों को भी रोजगार मिले और प्रगति हो इसलिए यह फालना जो इस गोड़वाड़ का द्वार है इसमें यह कार्यक्रम सरकार द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने आप सभी से निवेदन किया कि इस मेले में जरूर आए और अधिक से अधिक लोगों को प्रोत्साहित करें ताकि वो यहा उद्योग लगा सके।
सूत्रों के अनुसार फालना में यह कंपनियां करेंगी निवेश, आधिकारिक पुस्टि कार्यक्रम के बाद होने की उम्मीद
1. सादड़ी निवासी घीसूलाल बिदामिया औद्योगिक समूह वाले सेलो ग्रुप की ओर से फालना में 500 करोड़ रुपए का कारखाना लगायेंगे।
2. पाली के अमरचंद समदड़िया के सूर्या ज्योति कोटेक्स ग्रुप द्वारा फालना में प्लास्टिक बेस सामग्री बनाकर एक्सपोर्ट की जाएगी, इसमें करीब 5 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।
3. सेलो ग्रुप फालना 500 करोड़ रुपए का निवेश करेंगे। प्लास्टिक एवं छाता उद्योग स्थापित करेंगे। कंपनी के पास जमीन पहले से आवंटित है। कारखाना निर्माण का काम दीवाली बाद शुरू होगा।
4. पारस रिसोर्ट जवाई-जवाई बांध इलाके में टूरिज्म को देखते हुए कोठार सरहद में 50 करोड़ इमें में रिसोर्ट का निर्माण होगा, इनके पास जमीन पहले से है।
5. शिव हरि एग्रो इंडस्ट्रीज फालना में औद्योगिक कॉरीडोर में जमीन है। 20 करोड़ से कृषि यंत्र व कृषि योग्य खाद्य सामान के लिए कारखाना बनाया जाएगा।
6. पाली के अमरचंद समदड़िया के सूर्या ज्योति कोटेक्स ग्रुप द्वारा फालना में प्लास्टिक बेस सामग्री बनाकर एक्सपोर्ट की जाएगी, इसमें करीब 5 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।
मुख्यमंत्री की मंशा प्रदेश बने विकसित राज्य, 2200 करोड रूपये के 95 एमओयू, कलक्टर ने किया समिट की पुस्तक का विमोचन, 23 अक्टूबर को फालना में होगा आयोजन
पाली 21 अक्टूबर/
राज्य सरकार एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशानुसार राज्य व सभी अन्य जिलों में निवेश को आकर्षित करने के लिये राज्य में राईजिंग राजस्थान का आयोजन किया जा रहा है। इसके े तहत पाली में इनवेस्टर मीट जिला प्रशासन एवं डिस्ट्रक्ट इंडीस्टरी एंड कोमर्स सेन्टर ,रीको व उधोग केन्द्र के तत्वाधान में इनवेस्टर मीट का फालना उधोग मंडल में 23 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे फालना में आयोजित किया जायेगा।
*2200 करोड के 95 एमओयू विकास की ओर बढेगा पाली*
जिला उधोग केन्द्र महाप्रबन्धक सैयद रज्जजाक अली ने बताया कि 23 अक्टूबर को होने वाली समिट से पहले 2200 करोड रूपये के 95 एमओयू साईन हो गये है और निवेश भी आने की संभावना है उन्होंने बताया कि लगभग 3 हजार करोड रूपये के आस पास का निवेश आयेगा। जिससे जिले के विकास को पंख लगेगे। इसमें विभिन्न प्रकार के उधोग व इंडस्ट्रीज इसमें भाग लेगी।
*निवेश समिट इनवेस्टर मीट की पुस्तिका का जिला कलक्टर मंत्री ने किया विमोचन*
जिला कलक्टर एलएन मंत्री उधोग केन्द्र के महाप्रबन्धक रज्जाक अली व अन्य ने इसके बारे में जानकारी देने के लिये पुस्तिका का विमोचन किया और मीडीया को इसके बारे में जानकारी दी जिला कलक्टर एलएन मंत्री ने कहा कि पाली में विकास की असीम संभावनायें है यहां जलवायु और ससाधन , नियमों में सरकलीकरण सरकार द्वारा किया गया है उन्होंने कहा कि राज्य में निवेश को आकर्षित करने के लिये कई बदलाव किये गये है साथ ही उन्होंने सभी से सहयोग की अपील की कि वे सब मिलकर इस कार्य में सहयोग देंवे ताकि पाली जिला विकास में और आगे बढ सके। इस अवसर पर आरओ राहुल शर्मा व अन्य गणमान्यजन व मीडीयाकर्मी मौजूद रहे।
वीडियो