PALI SIROHI ONLINE
पिंटू अग्रवाल चामुंडेरी बाली
बाली तहसील राशन डीलरो ने अपनी समस्या को लेकर राशन विक्रेता संघ के अध्यक्ष भवर सिंह वागेला के नेतृत्व में बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत को ज्ञापन दिया गया।
राशन युनीयन बाली के राशन डीलरो ने बाली के समस्त राशन दुकानों पर गेहु आपूर्ति समय पर नही कर महीने के अंतिम ध्
दीनो में सप्लाई दी जाती है जिससे आम उपभोक्ता राशन से वंचीत रहते है व डीलर के साथ उपभोक्ता का विवाद होता है, डीलरो को समय पर कमीशन दिलाया जाये,
राशन डीलरों को सरकार द्वारा कमीशन दिया जाता है उनकी दुकानदार (बाईज) लिस्ट दिलाई जाये। सन 2021. से आज तक
बाली के कई दुकानदारों के चाय पती का पैसा निगम में जमा है उसकी प्रार्थना पत्र भी सलग्न कर दी।
कई दुकानदारों के पोस मसीन में गलत स्टॉक चढ़ा हुआ है कृप्या गलत स्टॉक हटवाने की कार्यवाही की माग की।
इस दौरान अध्यक्ष भवर सिंह वाघेला, उपाध्यक्ष दिलीप डांगी, लालाराम देवासी लुन्दाडा, हीर सिंह परिहार, मदन लाल, अशोक कुमार, सुररेश कुमार, अरुण पवार, भगवान सिंह, बाबुलाल, प्रवीण कुमार, मोतीराम झालम सिंह, सहित विभिन्न डीलर मौजूद रहे।
वीडियो