PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-जोधपुर में लूनी थाना पुलिस की गिरफ्त में आए धूंधाड़ा निवासी बिंजाराम पटेल से पूछताछ में चौकाने वाले खुलासे हुए है। बिंजाराम को पुलिस ने 4 दिन पहले पिस्टल व जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा था। जिसके बाद से पुलिस उससे पूछताछ कर रही थी।
आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने उसके मकान में बने बाड़े से छिपाए हुए सोने-चांदी के जेवरात व 5.40 लाख रुपए बरामद किए है। जप्त किए जेवरात व पैसा चोरी के होने का संदेह है। ऐसे में पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
जोधपुर पश्चिम के डीसीपी राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि लूणी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 17 अक्टूर को धुंधाड़ा निवासी बिंजाराम पटेल के घर की तलाशी ली थी। घर की तलाशी लेने पर पुलिस को बिंजाराम की अलमारी में कपड़ों के बीच छिपाई हुई पिस्टल, मैग्जीन व जिंदा कानतूस बरामद किए थे। जिसके बाद पुलिस ने उसे आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर लिया था। उसके बाद से ही पुलिस बिंजाराम से अलग-अगल प्रकरण में पूछताछ कर रही है।
जेवर व रुपए चोरी के होने का शक
जानकारी के अनुसार बिंजाराम ने मकान में गायों का बाड़े व कबाड़ के बीच लोहे एक टीन में जेवरात व पैसे को छीपा रखा था। पूछताछ में बिंजाराम ने ही छीपाई हुई चीजों को बताया था। पुलिस ने मौके पर पहुंच टीन को खोलने पर 100 ग्राम सोना व 1.5 किलो चांदी के विभिन्न जेवर और 5.40 लाख रुपए मिले। जिन्हें जब्त किया गया है। पुलिस को आशंका है कि यह जेवर व रुपए चोरी के हो सकते हैं। इस संबंध में उससे पूछताछ की जा रही है।