PALI SIROHI ONLINE
आमेट-आमेट की पनोतिया पंचायत के बुकरडा गांव में सांप के काटने से 6 साल की बच्ची की मौत हो गई। जिसके पोस्टमॉर्टम को लेकर नेनाराम भील ने पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई।
ASI बद्रीलाल ने बताया कि नेनाराम कल अपनी पत्नी के साथ करीब 4 बजे के करीब खेत पर चारा काटने का कार्य कर रहा था और सुगना खेत में खेल रही थी। इस दौरान सुगना को सांप ने काट लिया। जिसके उपचार के लिए उसे आमेट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां से उसे राजसमंद जिला चिकित्सालय ले जाया गया और फिर उदयपुर, उसी दौरान उसकी सुगना की मृत्यु हो गई। सुगना अपने पांच भाई बहनों में तीसरे नंबर पर है। जिसे आज आमेट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया और डॉ सी पी सूर्या ने पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। इस दौरान परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। इस दौरान कॉन्स्टेबल उमेश मीणा मौके पर मौजूद रहे।