PALI SIROHI ONLINE
जयपुर-राजस्थान के कुछ हिस्सों में रविवार को मौसम में अचानक बदलाव हुआ। करौली, कोटा, जैसलमेर समेत कई जिलों में बादल छाने के साथ कुछ जगहों पर बारिश हुई और कुछ जगह ओले गिरे। मौसम में ये बदलाव स्थानीय स्तर पर वेदर सिस्टम बनने से हुआ। मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि आज भी मौसम बदलेगा और आसमान में बादल छाए रहेंगे। कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी हो सकती है।
करौली, धौलपुर के एरिया में रविवार को दोपहर बाद बादल बनने के साथ हल्की बारिश हुई। करौली में कुछ स्थानों पर बारिश के साथ ओले भी गिरे। इधर, कोटा के आसपास भी बादल छाने के साथ कुछ जगहों पर बूंदाबांदी हुई। पश्चिमी राजस्थान में जैसलमेर, बाड़मेर के पास पाकिस्तानी सरहद से लगते इलाकों में दोपहर बाद बादल छाए और कुछ जगहों पर हल्की बारिश और बूंदाबांदी हुई।
दो अलग-अलग बने सिस्टम से बदला मौसम
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक वर्तमान में अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन और डिप्रेशन दो अलग-अलग सिस्टम बने हुए हैं। इन सिस्टम की वजह से गुजरात, महाराष्ट्र के एरिया में बारिश हो रही है। वहीं राजस्थान में नमी सप्लाई हो रही है। इस कारण स्थानीय स्तर पर हवाओं की दिशा बदलने और नमी से लोकल लेवल पर बादल बनने और बारिश होने की गतिविधियां राजस्थान में देखने को मिल रही है।
जैसलमेर-बीकानेर में तापमान 39 डिग्री पर पहुंचा राजस्थान में मौसम में बदलाव से तापमान में उतार-चढ़ाव भी हो रहा है। रविवार को बीकानेर, जैसलमेर में दिन का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। फतेहपुर, फलोदी, चूरू में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस, अलवर, पिलानी, जोधपुर, जालोर और करौली में दिन का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
आज भी बादल छाने की संभावना
मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के अनुसार, आज भी राजस्थान के कुछ स्थानों पर स्थानीय स्तर पर बादल बनने और हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। इसके अलावा कुछ जगहों पर बादल छाने के साथ धूप कमजोर रह सकती है। इससे दिन के तापमान में मामूली गिरावट होने की संभावना है