PALI SIROHI ONLINE
जयपुर-जयपुर में परिचित युवक ने लड़की को मिलने बुलाया। इसके बाद कोल्ड ड्रिंक में नशीली चीज मिलाकर पिला दी। लड़की बेहोश हुई तो रेप की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी ने अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल भी किया।
झोटवाड़ा थाने में पीड़िता ने आरोपी परिचित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई। मामले की जांच SHO (झोटवाड़ा) राजेन्द्र सिंह कर रहे हैं।
पुलिस ने बताया- फुलेरा निवासी 22 साल की युवती ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। परिचित होने के कारण आरोपी से उसकी बातचीत होती रहती थी। आरोप है कि 23 जून को आरोपी ने मिलने के बहाने उसे आनंद विहार झोटवाड़ा बुलाया।
बातचीत के दौरान आरोपी ने उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया। नशीली कोल्ड ड्रिंक पीने के चलते बेहोशी छाने लगी।
बेहोशी की हालत में आरोपी ने उसके साथ रेप किया। दुष्कर्म के दौरान उसके अश्लील वीडियो मोबाइल में बना लिए। होश आने पर विरोध पर मोबाइल में अश्लील वीडियो दिखाकर शांत करवा दिया।
इसके बाद आरोपी अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा। धमकियों और टॉर्चर से परेशान होकर पीड़िता ने झोटवाड़ा थाने में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई।