PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाडा
निंबेश्वर महादेव मंदिर परिसर से चोर चुरा ले गया बस,पीछा किया तो बीच रास्ते बस छोड़ भागा चोर
*साण्डेराव-* उदयपुर से स्टूडेंट को घूमाने लेकर आया एक दल निंबेश्वर महादेव मंदिर दर्शन कर धर्मशाला में नाइट होल्ड के लिए रूका हुआ था, बस मंदिर के निकट ही खड़ी थी। मौका देख चोर बस को चुरा ले गया। पता चलने पर बस ड्राइवर और अन्य लोगों ने पीछा किया और पुलिस को सूचना दी। ऐसे में चोर बीच रास्ते बस को छोड़ गया। पुलिस ने बस को कब्जे में लिया और पीड़ित की रिपोर्ट पर चोर के खिलाफ मामला दर्जकर जांच शुरू की।
पुलिस के अनुसार पानेरियों की मादडी (हिरण मगरी) उदयपुर हाल भू-विज्ञान विभाग मोहनलाल सुखाडिया यूनिवर्सिटी उदयपुर निवासी 55 साल के ड्राइवर मनोहरलाल पुत्र हीरालाल मेनारिया ने रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि 13 अक्टूबर 2024 को यूनिवर्सिटी से शैक्षणीक भ्रमण के लिए स्टूडेंट का टूर्र लेकर वे बस से सांडेराव के निकट स्थित निम्बेश्वर महादेव मन्दिर आए थे। 16 अक्टूबर 2024 को रात्रि 11 बजे निम्बेश्वर महादेव मन्दिर के सामने खड़ी बस को कोई चुरा कर ले गया। जिसका कुछ मिनट बाद ही पता चलने पर उन्होंने पिछा और पुलिस को सूचना दी। बस को अज्ञात व्यक्ति चोरी कर सुमेरपुर की तरफ गया। पीछा करने की जानकारी मिलने पर चोर सुमेरपुर जाखानगर रोड पर बस को छोड़कर भाग गया। बस की तलाशी ली तो पुलिस को अज्ञात चोर का फोन बस में मिला।जिस पर कॉल आ रहा थें।पुलिस ने फोन उठाया तो फोन जितेन्द्रसिंह निवासी फालना गांव का निकला। रिपोर्ट में बताया कि जितेन्द्रसिंह नाम के व्यक्ति ने बस को चुराया और उसे नुकसान पहुंचाया। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्जकर बस को जब्त कि और चोर की तलाश शुरू की।