PALI SIROHI ONLINE
बाली। नाना थाना क्षेत्र के नाना नदी के समीप एक कृषि कुए पर रात को दुर्जन सिंह, भंवर सिंह, व अन्य किसानों के कृषि कुएं से मोटर बाहर निकालकर सज्ञात चोर ले गए और बिजली केबल व वह बिजली उपकरण तथा पाइप तोड़कर चोर ले गए। किसान उत्तम सिंह, मनोहर सिंह, बलवंत सिंह, मदन सिंह, आनंद सिंह, जवान मल व पुलिस थाना नाना में रिपोर्ट देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध कार्यवाही की माग की।