PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर की सुखेर थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने शनिवार को साझा कार्रवाई करते हुए 24 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी आनंदपाल गैंग के बदमाश से ड्रग्स खरीदकर लाए हैं। डीएसटी इंचार्ज धनपत सिंह ने बताया कि शनिवार को अंबेरी से कविता रोड पर दो संदिग्ध युवकों के घूमने की सूचना मिली थी। इस पर सुखेर थाना पुलिस और डीएसटी ने दबिश दी।
मौके से सबलपुरा निवासी शुभम डांगी और दीपक डांगी को पकड़ा। इनके कब्जे से 24.76 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स मिली। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर ड्रग्स को जब्त किया। पूछताछ में आरोपियों ने जोधपुर के सौरभ सिंह से ड्रग्स खरीदकर लाना बताया। सौरभ का आनंदपाल गैंग से कनेक्शन सामने आया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ करते हुए ड्रग्स बेचने वाले आरोपी सौरभ की तलाश में जुटी है।