PALI SIROHI ONLINE
उदयपुरवाटी-उदयपुरवाटी आज करवा चौथ है। महिलाएं अपनी पति की दीर्घायु के लिए व्रत रखती हैं और चांद का दीदार पति की आरती उतारती हैं। सुहाग के अमर रहने की मां पार्वती से मन्नतें मांगती हैं। चिराना निवासी डॉ. रीना ने अपने पति की जान बचाने के लिए अपनी एक किडनी डोनेट कर दी। अब दंपती सुखी जीवन जी रहे हैं। पति-पत्नी उदयपुरवाटी सीएचसी में सेवा दे रहे हैं।
राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. अनिमेष गुप्ता की दोनों किडनी फेल हो गई तो उनकी पत्नी डॉ. रीना अग्रवाल ने अपनी किडनी देकर पति की जान बचाई है। चिराना निवासी डॉ. अनिमेष गुप्ता की शादी डॉ. रीना अग्रवाल के साथ 29 अक्टूबर 2009 को हुई थी। शादी के कुछ साल बाद ही डॉ. गुप्ता की तबीयत खराब रहने लगी। जांच करवाने पर पता लगा कि उनकी दोनों किडनी खराब हो गई हैं।
ऐसे में डॉ. रीना अग्रवाल ने अपने पति की जान बचाने के लिए अपनी किडनी देने का निर्णय लिया। उन्होंने मेदांता अस्पताल गुड़गांव में 5 अगस्त 2019 को अपनी एक किडनी पति डॉ. गुप्ता के शरीर में ट्रांसप्लांट करवाई थी। उसके बाद आज तक दोनों पति-पत्नी सुखी वैवाहिक जीवन गुजार रहे हैं।