PALI SIROHI ONLINE
पाली-मारवाड़ जंक्शन MLA केसाराम चौधरी समेत 6 लोगों के खिलाफ मारपीट व जबरन जमीन पर कब्जे का प्रयास और एससी-एसटी एक्ट में एट्रोसिटी का केस दर्ज कराया गया है।
इस्तगासा के जरिए सिरियारी थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने FIR जांच से जुड़ी पत्रावली सीआईडी, सीबी को सौंप दी है।
गादाणा गांव के इन्द्रकुमार पुत्र मदनलाल की ओर से दर्ज FIR में मारवाड़ जंक्शन एमएलए विधायक केसाराम चौधरी के साथ गादाणा गांव के दिलीप कुमार पुत्र पेमाराम, घीसाराम पुत्र भोमाराम, हेमाराम पुत्र भगाराम, भीकाराम पुत्र राजाराम व गेनाराम पुत्र भीकाराम सिरवी को भी आरोपी बनाया गया है।
परिवादी ने बताया कि गांव में खसरा नंबर 387 रकबा में करीब डेढ़ बीघा जमीन उसकी है, जहां पूरा परिवार खेती करता है।
15 सितंबर को सुबह 11.30 बजे आरोपी दिलीप कुमार पुत्र पेमाराम परिवादी खेत में घुसा और पिता के साथ मारपीट कर जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया। धमकाया कि यह खेत खाली नहीं किया तो उसे व परिवार को जान से मार दूंगा।
खुद को पत्रकार बताते हुए रसूख का दंभ भरा। आरोप है कि दिलीप की मारपीट से उसके बीमार पिता गिर गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
MLA बोले- युवक ने आम रास्ता रोक रखा था
मामले में मारवाड़ जंक्शन एमएलए केसाराम चौधरी का कहना है कि युवक ने आम रास्ता रोक रखा था। इस रास्ते से दलित वर्ग के लोग भी खेतों में आते-जाते हैं। गांव के और लोग भी इसी रास्ते से आते-जाते हैं।
उप प्रधान ने इंद्रकुमार व उसके परिजनों से सार्वजनिक रास्ता बंद नहीं करने की अपील की, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। अब राजनीति से प्रेरित होकर मुझ पर भी आरोप लगा रहे हैं। गाली गलौज नहीं हुई।