PALI SIROHI ONLINE
पिंटू अग्रवाल चामुंडेरी बाली
बाली। बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने आज अपने बाली दौरे के दौरान बीजापुर निवास पर जनसुनवाई की जनसुनवाई के दौरान बाली विधानसभा क्षेत्र में राज्य सरकार द्वारा विभिन्न स्वीकृत सड़कों के निर्माण को लेकर अधिकारियों से चर्चा कर कार्य को गुणवत्ता पूर्ण जल्द करवाने के निर्देश दिए गौरतलब है कि बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने कुछ दिन पूर्व उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी से मुलाकात कर क्षेत्र की विभिन्न बड़ी सड़कों के निर्माण का प्रस्ताव दिया था उन प्रस्ताव के तहत सभी सड़के स्वीकृत होकर आ चुकी है कुछ सड़कों को लेकर पुनः प्रस्ताव बनाकर विधायक राणावत के निर्देशन में भेजें गए
बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने आज जनसुनवाई के दौरान विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव ढाणियों से जनप्रतिनिधि ग्रामीण भी अपनी-अपनी समस्या लेकर पहुंचे जिनका विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने समस्याओं का हाथों हाथ संपादन किया जिसमें खास तौर से पानी बिजली सड़क सहित विभिन्न मुद्दों की समस्याओं को हाथों-हाथ निपटाया वहीं कई समस्याओं को लेकर अधिकारियों को निर्देशित कर जरूरतमंद परिवारों को राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए
इस दौरान नाणा सरपंच प्रतिनिधि मदन लाल गहलोत मिर्गेश्वर सरपंच छैल सिंह चौहान भाटूण्ड सरपंच प्रतिनिधि माला राम देवासी कुंडाल सरपंच प्रतिनिधि पिंटू गरासिया काकराड़ी सरपंच राजाराम गरासिया लुन्दाडा सरपंच ज्वारा राम मीणा लालपुर सरपंच कपूरा राम मीणा वेलार से संग्राम सिंह सोलंकी पिंटू अग्रवाल चामुंडेरी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।