PALI SIROHI ONLINE
सोजत-राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 162 पर पाली की तरफ जाने वाले हाईवे पर पेट्रोल पंप के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको पुलिस द्वारा सोजत उपजिला अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे में एक गंभीर घायल को हायर सेंटर पर रेफर कर दिया है। जबकि एक का सोजत अस्पताल में इलाज जारी है।
ड्यूटी ऑफिसर सहायक उप निरीक्षक रतनलाल ने बताया कि सोजत के निकटवर्ती बिलावास निवासी महेंद्र (25) पुत्र मानकचंद तथा श्यामलाल पुत्र शिवलाल मेघवाल जो शुक्रवार रात्रि करीब 1:30 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 162 पर पाली की तरफ जाने वाले हाईवे के पास पेट्रोल पंप के निकट बाइक पर गुजर रहे थे। इस दौरान अज्ञात वाहन ने उन्हें चपेट में ले लिया। जिसमें दोनों गंभीर घायल हो गए टक्कर के बाद घायलों की बाइक सड़क से उछलकर पास के खड्डे में जा गिरी।
घायलों को सदर अस्पताल लाया गया। सूचना के बाद परिजन भी बिलावास से सोजत पहुंच गए। जहां चिकित्सकों ने महेंद्र की स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे इलाज के लिए जोधपुर रेफर कर दिया। जिसका मथुरादास माथुर अस्पताल में उपचार जारी है। वहीं श्यामलाल का सोजत अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने गलों के पर्चा बयान दर्ज कर वाहन चालक की तलाश शुरू की है।