PALI SIROHI ONLINE
पाली-हेमावास बांध जल वितरण समिति की बैठक, पेयजल के लिये 450 एमसीएफटी व शेष जल सिंचाई के लिये उपलब्ध होगा,सर्वसम्मति से निर्णय हुआ
पाली19 अक्टूबर /जिला कलक्टर एलएन मंत्री की अध्यक्षता में आज शनिवार को जिला परिषद सभागार में हेमावास बांध जल वितरण समिति की बैठक आयोजित की गयी । बैठक में बांध से सिंचाई एवे जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को पेयजल आंवटन के लिये चर्चा कर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पेयजल के लिये 450एमसीएफटी व शेष जल सिंचाई के लिये उपलब्ध होगा।
बैठक में जिला कलक्टर मंत्री ने सभी से जल वितरण के लिये उपस्थि अधिकारियों व किसानों से चर्चा की व उनकी बात सुनी बैठक में अधिशाषी अभियंता जल संसाधन विभाग एवं पदेन सचिव , एन के बालोटिया ने बताया कि आदिनांक को बांध का गेज 27.50 फीट पर 2074.19 एमसीएफटी है।हेमावास बांध से 14 गांव की कल 21499 एकड़ भूमि में सिंचाई हेतु जल उपलब्ध करवाया जाना है बांध के पानी से लगभग 4500 से 5000 कृषक लाभान्वित होंगे। पेयजल के लिये प्राथमिकता के तौर पर श्रीकांत सिंह अधिशाषी अभियंता पीएचईडी से अपनी मांग रखने के लिए कहने पर अवगत करवाया कि इस बार 550 एमसीएफटी पानी किया आवश्यकता रहेगी।
इस पर चर्चा करते हुए सर्व सहमति से 450 एमसीएफटी पानी पेयजल हेतु आवंटित करते हुए जल वितरण कमेटी के अध्यक्ष ने कहा की शेष पानी सिंचाई के लिये उपलब्ध करवाया जायेगा। साथ ही नहर खोलने के लिये दिनांक 25 अक्टूबर के आस पास रखी जायेगी जिसके लिये आवश्यक तैयारी करने के लिये कहा गया।
बैठक में पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट, एडीएम डॉ बजरंग सिंह एडीएम , भवानी सिंह पंवार , सीईओ जिला परिषद ,मुकेश चौधरी , जल संसाधन एसई ,एन आर रोत अन्य संबधित विभागों के अधिकारी व पुखराज पटेल , पार्षद , सुल्तान सिंह , मोहनलाल , गिरधारी सिंह मंडली , चेनाराम जाट , घीसूलाल चौधरी , थानाराम सीरवी ,पन्नालाल भाट , शेषाराम भाटी, ओटाराम चौधरी ,गणेशराम ,अभयराम पटेल , हरिराम पटेल , रूपेश मेघवाल आदि उपस्थित रहे।