PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाड़ा
तखतगढ़ न. पा. अध्यक्ष स्वयं के वार्ड नंबर तीन में विकास के नाम पर आमजन के लिए विकास ही आफत बनता जा रहा है।
कई दिनों से पाइपलाइन परिवर्तन कार्य में ढिलाई परेशान वार्ड वासी
फैले कीचड़ से आपातकालीन सेवाओं के लिए भी आमजन का गुजरना हो गया मुश्किल
तखतगढ 19 अक्टूबर;(खीमाराम मेवाडा) तखतगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष स्वयं के ही वार्ड नंबर तीन में विकास के नाम पर आमजन के लिए विकास ही आफत बनता जा रहा है। वार्ड में पिछले करीबन 15 दिनों से पाइपलाइन परिवर्तन कार्य में ढिलाई बरतने एवं टूटी पाइपलाइन से परेशान और फैले कीचड़ से आपातकालीन सेवाओं के लिए भी आमजन का गुजरना मुश्किल हो गया है। जिसे अब परेशान अपने ही लोग सोशल मीडिया के जरिए नगर पालिका अध्यक्ष को कोस ने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया गया कि नगर पालिका अध्यक्ष एवं वार्ड नंबर 3 के पार्षद अपने ही वार्ड में लंबे समय से पानी की भारी किल्लत एवं सड़कों के खस्ता हाल को लेकर मिल रही शिकायतों के बाद नगर पालिका प्रशासन द्वारा लंबे इंतजार के बाद आखिर नगर पालिका द्वारा वार्ड नंबर 3 में सीसी रोड एवं वार्ड की समस्त पुरानी पेयजल पाइपलाइन परिवर्तन को लेकर करीबन 15 दिन पूर्व एक ही साथ पूरे वार्ड की गली में खुदाई का कार्य शुरू कर दिया। जो सबसे पहले टासकावा वास की तरफ से खुदाई शुरू करते ही मकान मालिकों के बाहर रास्ते में बनाए गए शौचालय के गटर भी टूट गए।
जिसका वार्ड वासियों ने विरोध कर कार्य को रुकवाया तब वापस दूसरी साइड से खुदाई कर जलदाय कर्मियों द्वारा गली में नई पाइप लाइन डालकर लोगों के नई पाइप लाइन से बिना कनेक्शन किए ही पाइपलाइन को मिट्टी से ढक दिया। जिसकी भनक लगते ही नगर पालिका अध्यक्ष ललित रांकावत ने मौके पर पहुंचे और जलदाय कर्मियों फटकार लगा दी जिसे नाराज जलदाय कर्मियों ने सप्ताह पर काम बंद कर दिया।
— बिगड़ने लगे हालत, कार्य बंद करने के बाद गली में जितनी भी पुरानी टूटी पाइपलाइन का पानी का भराव होकर पूरी गली में कीचड़ से रोद बन गया। जिससे पाइपलाइन परिवर्तन करने में ढिलाई के कारण फैले कीचड़ से आपातकालीन सेवाओं के लिए भी आमजन का गुजना मुश्किल हो गया। जिसको लेकर आखिर परेशान वार्ड वासियों ने सोशल मीडिया के जरिए नगर पालिका अध्यक्ष को कोस ने में कोई कसर नहीं छोड़ी और शनिवार को नगर पालिका द्वारा मजदूरों की टीम लगाकर नई पाइपलाइन से घर घर लोगों के कनेक्शन करने शुरू कर दिए हैं। नए कनेक्शन होने के बाद सड़क निर्माण कार्य भी जल्द पूरा होने की संभावना है।
— इनका कहना है, वार्ड नंबर 3 में नई पाइपलाइन परिवर्तन कर नए कनेक्शन किए जा रहे हैं। मैं मानता हूं लोगों को समस्या हुई है। और किसी भी कार्य के लिए थोड़ा बहुत तो होता ही रहता है। और कुछ पाने के लिए कुछ खोना भी पड़ता है। अब नई पाइपलाइन से लोगों के घरों में कनेक्शन जोड़ने का कार्य युद्ध स्तर पर है। कनेक्शन पूरे होते ही सड़क निर्माण भी जल्द हो जाएगा।
— ललित रांकावत- अध्यक्ष, नगर पालिका तखतगढ़
फोटो 1 वार्ड नंबर 3 में कीचड़ से गुजरते फंसा राहगीर