PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-युवक को जिंदा जलाने के मामले में जिले की बावलवाड़ा थाना पुलिस ने मृतक की पत्नीको गिरफ्तार किया है। इस दंपती के दो नाबालिगों को भी डिटेन किया गया है।
एसपी योगेश गोयल ने बताया कि मामले में बावलवाड़ा क्षेत्र के कातरवास निवासी जीजा देवी प|ी ईश्वरलाल को गिरफ्तार किया है। दंपती के दो नाबालिग बेटों को हिरासत में लिया है। जीजा देवी ने पूछताछ में बेटों के साथ मिलकर पति को जलाना स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने गत 13 अक्टूबर को रिपोर्ट दर्ज की थी। इससे पहले कातरवास निवासी ईश्वरलाल उर्फ सुनील मीणा को डूंगरपुर के राजकीय जिला चिकित्सालय में झुलसी और गंभीर हालत में भर्ती कराया गया था।
उन्होंने पुलिस को बयान दिया था कि बेटा व बहू हॉस्पिटल गए थे, जो देर से लौटे। उनसे देरी का कारण पूछा तो झगड़ने लगे। ईश्वर के मुताबिक वह शाम 5 बजे घर में थे, तभी बेटे ने बोतल भरा पेट्रोल उन पर उंडेल दिया। छोटे बेटे से माचिस मंगवाई और तीली जलाकर उन पर फेंक दी। इसमें प|ी भी शामिल थी।
तीनों उन्हें जलता हुआ छोड़कर भाग गए। ईश्वर जैसे-तैसे अपनी चाची के घर गए। वहां से उन्हें डूंगरपुर हॉस्पिटल ले जाया गया। फिर उदयपुर के एमबी अस्पताल के लिए रेफर किया गया, जहां दो दिन पहले उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को पकड़ा।