PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर के भाद्राजून में स्थित गोविन्दला के पहाड़ी जंगल एरिया शुक्रवार रात दहक उठा। आग शाम करीब 6.30 बजे लगी। हवा के साथ यह 12 हेक्टेयर तक फैल गई। आग से कई पेड़ पौधे जल गए। हालांकि सूचना पर पहुंचे अधिकारियों की सूझबूझ व जालोर से पहुंची 2 दमकल ने ग्रामीणों के सहयोग से करीब 4 घंटे में आग पर काबू पाया।
वन अधिकारी सन्तोष राठौड ने बताया- गोविंदला घाटी के तराई क्षेत्र में देर शाम करीब 6.30 से 7 बजे अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई। सूचना पर नायब तहसीलदार भूराराम विश्नोई, पटवारी नरेन्द्र व दुदाराम सहित पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे।
जालोर फायरबिग्रेड को सूचना दी। लेकिन सूखी घास होने के कारण आग हवा के साथ तेजी से फैल रही थी। जो जालोर से दमकल पहुंचने तक करीब 10 से 12 हेक्टेयर में फैल गई थी।
सूचना पर जालोर से पहुंची दो दमकलों ने अन्य ग्रामीण क्षेत्र के बेरों से 2-2 राउंड में पानी लाकर करीब 4 से 5 घंटों की कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। हालांकि सूखी घास, बाड़े व कुछ पेड़-पौधों के अलावा कोई बड़ा नुकसान नही हुआ है तथा समय रहते आग पर काबू पा लिया।
आग पहाड़ी के ऊपरी भाग की और बढ़ रही थी। जिसके बाद आग पर काबू पाना मुश्किल हो जाता, वनपाल सन्तोष राठौड़ ने बताया कि आग बुझने के बाद भी करीब 2 बजे तक हम सभी अधिकारी मौके रहे तथा नुकसान का जायजा लिया। इस दौरान बड़ी सख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।