PALI SIROHI ONLINE
पाली- 2011 बैच के पुलिसकर्मियों का स्नेह मिलन समारोह आज
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल बैच 2011 जिला पाली का प्रथम स्नेह मिलन समारोह शनिवार को पाली सोजत हाईवे पर स्थित जय अम्बे रिसोर्ट एण्ड गार्डन मे किया जाएगा। आयोजन को लेकर समस्त तैयारियां की जा चुकी है।
स्नेह मिलन समारोह मे जिला पाली, ब्यावर ओर राज्य के अन्य जिलो मे पदस्थापित पुलिसकर्मी ओर पुलिस सेवा छोड़कर अन्य विभागो मे नौकरी कर रहे साथीगण भी भाग लेंगे। सम्मान समारोह मे विशिष्ट अतिथि प्रदीप मोहन शर्मा डीआईजी रेंज पाली एंव मुख्य अतिथि श्याम सिंह पुलिस अधीक्षक ब्यावर और चुनाराम जाट पुलिस अधीक्षक पाली होंगे।