PALI SIROHI ONLINE
Pali-पाली में एक परिवार नई बाइक खरीदने पर मंदिर दर्शन करने गए थे। वापस घर जाते समय उनकी बाइक मवेशी से टकराकर असंतुलित होकर सड़क किनारे दीवार से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी और उनका 10 साल का बेटा घायल हो गए। जिन्हें जोधपुर रेफर किया गया। पत्नी की हालात गंभीर हैं।
जानकारी के अनुसार जिले के पालड़ी एम निवासी 35 साल के मांगीलाल कुम्हार अपनी 30 साल की पत्नी ज्योति ओर 10 साल के बेटे कल्पेश को को साथ लेकर गुरुवार को नाडोल दर्शन करने गए थे। वे रात को नाडोल ही रूके और शुक्रवार को वापस पालड़ी एम के लिए रवाना हुए थे। गांव के निकट पहुंचे ही थे की उनकी बाइक मवेशी से टकराकर सड़क किनारे दीवार से टकरा गई। हादसे में तीनों घायल हो गए जिन्हें देर शाम को पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। ज्योति की हालत गंभीर होने पर तीनों को जोधपुर रैफर किया गया। जहा उनका उपचार जारी हैं।
परिजन बोले 4 दिन पहले की खरीदी थी बाइक
मामले में घायल के परिजनों ने बताया की मांगीलाल अहमदाबाद में एक दूध की डेयरी में काम करता हैं। जो परिवार सहित वही रहता हैं। कुछ दिन पहले ही वह गांव आया था। और उसने नई बाइक खरीदी थी। इसलिए नई बाइक लेकर वह परिवार सहित नाडोल मंदिर गया था। लेकिन वापस आते समय ये हादसा हो गया।