PALI SIROHI ONLINE
पाली-श्री सांई बाबा सेवा संस्थान के तत्वावधान में गुरुवार को सांई पालकी परिक्रमा शहर में निकाली गई। शहर के रामदेव रोड, रजत नगर स्थित सिद्ध हनुमान मंदिर से दोपहर 3 बजे परिक्रमा रवाना हुई। जो रामदेव रोड, सिंधी कॉलोनी, भैरूघाट, गांधी मूर्ति, मिलगेट, हाउसिंग बोर्ड होते हुए सांई बाबा मंदिर पहुंची। पूरे रास्ते जोश से लबरेज सांई भक्त नाचते गाते हुए सांई बाबा के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे।
पालकी में शामिल दिल्ली से तैयार करवाई गई सांई बाबा की झांकियां शहरवासियों के आकर्षण का केंद्र रही। रास्ते में जगह-जगह पालकी परिक्रमा का शहरवासियों ने स्वागत किया। मंदिर पहुंचने के बाद शाम साढ़े 6 बजे भोजन प्रसादी का आयोजन हाउसिंग बोर्ड स्थित अंबेडकर भवन में हुआ। इस बार 15 हजार श्रद्धालुओं के लिए भोजन प्रसादी की व्यवस्था संस्थान की ओर से की गई। शाम 7 बजे से भजन संध्या आयोजित हुई। जिसमें इंदौर के कलाकार मनोज निमजे ने सांई बाबा की स्तुति में मनमोहक भजनों की प्रस्तुतियां दी।
पालकी के साथ रहा भिक्षा पात्र, पैसे की बजाय लिए रोटी बिस्किट संस्थान के अध्यक्ष ललित भाटी ने बताया कि सांई पालकी परिक्रमा के दौरान पूरे रास्ते दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं से पैसे की बजाय भिक्षा रूपी रोटियां व बिस्किट लिए गए। भिक्षा में मिली रोटियां व बिस्किट परिक्रमा के बाद संस्थान के कार्यकर्ताओं द्वारा गोवंश व श्वानों को खिलाई गई। इसके साथ ही शिरडी से मंगवाई गई बाबा की प्रतिमाएं भी श्रद्धालुओं को दी गई।