PALI SIROHI ONLINE
रेवदर-रेवदर में श्रद्धालुओं से भरी एक ईको गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे गाड़ी में सवार 6 लोग घायल हो गए। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने घायलों को एंबुलेंस से रेवदर अस्पताल पहुंचाया। जहां से परिजन घायलों को इलाज के लिए गुजरात ले गए। घटना हरणी अमरपुरा मोड के पास गुरुवार की है।
पुलिस ने बताया कि गुजरात के इकबालगढ़ निवासी श्रद्धालु जालोर जिले स्थित सुंधा माता मंदिर में दर्शन करने के लिए गए थे। इस दौरान वापस आते समय हरणी अमरपुरा मोड पर एक ईको गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे हादसे में चार पुरुष और दो महिलाएं घायल हो गई। हादसे के बाद घायलों को दांतराई अस्पताल ले जाया गया। जहां उनका प्राथमिक उपचार कर रेवदर अस्पताल भेजा गया है। जहां से परिजन उन्हें उपचार के लिए गुजरात ले गए। हादसे में गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।