PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली शहर में दो बाइक में टक्कर हो गई। हादसे में किसी ज्यादा गहरी चोट नहीं लगी। लेकिन एक पक्ष के लोग गुस्सा हो गया और सामने वाले पक्ष के साथ मारपीट कर दी। जिससे दो जने घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया।
जानकारी के अनुसार केशव नगर निवासी 35 साल का मुकेश पुत्र हप्पाराम विश्नोई अपनी 60 साल की मां मुमली देवी को लेकर जा रहा था। इस दौरान मंडिया रोड क्षेत्र के जिला उद्योग केंद्र के निकट सामने से तेज गति से आ रही एक बाइक से उसकी बाइक टकरा गई। हादसे में दोनों बाइक सवार नीचे गिर गए। सामने वाले पक्ष ने मुकेश पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उससे झगड़ा करने लगे और मारपीट पर उतारू हो गए। यह देख मुकेश का परिचित राकेश देवासी ने समझाइश का प्रयास किया लेकिन इससे आरोपी और गुस्सा हो गए और पांच-छह जनों ने मिलकर मुकेश और राकेश से मारपीट की। जिससे दोनों घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। हादसे में नीचे गिरने से वृद्धा मुमलीदेवी के पैर में भी गंभीर चोट लगी। उनका भी बांगड़ हॉस्पिटल में उपचार जारी है।