PALI SIROHI ONLINE
नाडोल कस्बे के आसपास के क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से मधुमक्खियों के हमले से दर्शनार्थी घायल , मधुमक्खियों का आतंक बढ़ता जा रहा है
जगदीशसिंह सिसोदिया नारलाई
देसुरी । निकटवर्ती नाडोल कस्बे में पिछले तीन दिनो से आशापुरा माताजी पैदल दर्शन करने आ रहे श्रद्धालुओ पर अचानक मधुमक्खियों के हमले व आतंक से घायल हो रहे है तीन दिनों से चिकित्सालय में मधुमक्खियों के काटने से पीड़ित मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है।
पिछले तीन दिनों की घटनाएं:
– दो दिन पहले: आशापूर्ण माता मंदिर दर्शन करने आए 20 मरीज मधुमक्खियों के काटने से पीड़ित हुए।
– कल: 5 मरीज मधुमक्खियों के काटने से पीड़ित हुए।
– आज: कम से कम 7-8 मरीज मधुमक्खियों के काटने से पीड़ित हुए।
इस समस्या से अन्य स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही हैं और मरीजों की संख्या बढ़ रही है। अगर समय रहते हुए प्रशासन ने उचित कदम नहीं उठाया तो दिनो दिन मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है चिकित्सा प्रभारी गोपाल सिंह चारण ने कहा कि विगत तीन दिनों से मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है चिकित्सालय में आने पर उचित मार्गदर्शन दवाईयां व इन्जेकशन लगाये जा रहे व अन्य स्टाफ की आवश्यकता है इस ओर प्रशासन को भी उचित कदम उठाना आवश्यक है
फोटो संलग्न