PALI SIROHI ONLINE
बाडमेर-बाड़मेर एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने सीआई और एसआई की अलग-अलग लिस्ट निकालकर थानों के प्रभारियों में बड़ा फेरबदल किया है। एसपी ने 6 सीआई और 4 एसआई की तबादला सूची जारी की है। 6 सीआई के थाने बदले है। वहीं, फलौदी से एसआई को रीको थाने पद पर लगाया है। धोरीमन्ना थानाधिकारी पद को रिक्त रखा है।
6 सीआई के थाने बदले
एसपी ने एक आदेश निकालते हुए 6 सीआई के तबादले किए है। धोरीमन्ना थानाधिकारी माणकराम को साइबर थाना बाड़मेर, शिव थानाधिकारी सुमेरसिंह को क्राइम शाखा बाड़मेर, चौहटन थानाधिकारी पदमाराम को ट्रैफिक शाखा बाड़मेर, महिला थानाधिकारी सोमकरण चारण को चौहटन थानाधिकारी और साइबर थानाधिकारी भंवरसिंह जाखड़ को महिला थानाधिकारी पद लगाया है। दिनेश लखावत को शिव थानाधिकारी पद पर तबादल किया है।
चार एसआई किए तबादलें, 3 एसआई को लगाया थाना प्रभारी
एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने 4 एसआई की तबादला सूची निकालकर थाने बदले है। एसआई हनुमानराम को थाना बिजराड़ से पुलिस थाना सदर, विक्रम चारण को लाइन से थानाधिकारी बाड़मेर ग्रामीण, मगाराम को ट्रैफिक शाखा से थानाधिकारी बिजराड़, फलौदी से आए मनोज कुमार को रीको थाने का प्रभारी बनाया है।