PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर के महालक्ष्मी स्वीट होम के गोदाम मे बुधवार की शाम अचानक आग लग गई। हादसे में मिठाई बनाने का काम कर रहे 4 युवक झुलस गए। जिनको जालोर के सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां से दो युवकों को गंभीर स्थिति में जोधपुर रेफर किया गया।
जानकारी के अनुसार जालोर के मानपुरा कॉलोनी स्थित महालक्ष्मी स्वीट होम के गोदाम में मंगलवार की शाम करीब 7 बजे अचानक गैस की पाइप में आग लग गई। इससे गोदाम में मिठाई बनाने का काम कर रहे चार लोग बाड़मेर के साथुनी गांव निवासी केसाराम पुत्र तेजाराम, पाली के वायद निवासी पप्पूराम पुत्र चेनाराम, जालोर के रछोड़नगर निवासी नारायण लाल पुत्र वागाराम देवासी और बाडमेर के मंडली निवासी गजेन्द्र सिंह पुत्र महेन्द्रसिंह झुलस गए।
सभी घायलों को जालोर के सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। लेकिन दो की गंभीर स्थिति होने के कारण नारायण व केसाराम को जोधपुर रेफर कर दिया गया