PALI SIROHI ONLINE
पाली-किसानों को फसल की बुवाई के लिए पर्याप्त खाद नहीं मिल पा रही है। ऐसे में परेशान किसान बुधवार को एकत्रित होकर जिला कलेक्टर एलएन मंत्री के बंगले पहुंचे और समस्या बताते हुए पर्याप्त खाद उपलब्ध करवाने की मांग की। आश्वासन के बाद वे वापस क्रय-विक्रय सहकारी समिति के ऑफिस पहुंचे।
बता दें कि प्रदेश भर में DAP खाद की किल्लत चल रही है। ऐसे में पाली में भी मांग की अपेक्षा कम खाद की सप्लाई हो रही है। किसान सुबह तीन बजे से क्रय-विक्रय सहकारी समिति के बाहर लाइन लगा रहे हैं। ताकि समय पर उन्हें खाद मिले और वे अपने घर जा सकें। बुधवार को भी किसान पाली शहर के नई सब्जी मंडी परिसर में स्थित क्रय विक्रय सहकारी समिति के ऑफिस के बाहर एकत्रित हुए। यहां से भी एकत्रित होकर जिला कलेक्टर एलएन मंत्री के बंगले पहुंचे और अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि पर्याप्त खाद नहीं मिलने से उन्हें फसल बुवाई करने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही क्रय विक्रय सहकारी समिति के यहां उन्हें लम्बी लाइन में बैठना पड़ रहा है। जहां न तो छांव की व्यवस्था है और न ही पीने का पानी की। इस पर व्यवस्था दुरुस्त करवाने का आश्वासन जिला कलेक्टर ने उन्हें दिया।
बनाई नई व्यवस्था
क्रय विक्रय सहकारी समिति के बाहर एकत्रित हुए किसानों ने आरोप लगाया कि वे लाइन में खड़े रहते है। लेकिन बीच में ही कई लोगों को खाद दे दी जाती है। इसलिए आज उन्होंने लिस्ट बना रखी है ताकि उन्हें लाइन में खड़ा होकर परेशान न होना पड़े और इस लिस्ट के अनुसार ही खाद का वितरण किया जाए। ताकि जो पहले आया उसे पहले खाद मिल सके।
एक आधार कार्ड पर मिल रहे 4 कट्टे खाद
बता दे कि एक आधार कार्ड पर एक किसान को 50 KG खाद के 4 कट्टे 1350 रुपए प्रति कट्टे के हिसाब से दिए जा रहे थे। पिछले करीब डेढ़ माह से खाद की सप्लाई नहीं हुई। ऐसे में जब किसानों को खाद आने का पता चला तो लेने के लिए अलसुबह से यहां कतार में खड़े हो गए। बता दे कि 600 कट्टे DAP खाद के सप्लाई हुए है।