PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर के रामसीन थानाक्षेत्र के मांडोली गांव में 27 अगस्त को मांडोली निवासी गणपत सिंह की हत्या हुई थी। जिसको करीब डेढ़ माह बीत जाने के बाद भी पुलिस आज तक खुलासा नहीं कर पाई है। जिससे नाराज परिजन व राजपूत समाज के लोगों का धरना प्रदर्शन दूसरे दिन बुधवार को भी जारी है।
बता दें जालोर से करीब 40 किलोमीटर दूर रामसीन थानाक्षेत्र में करीब डेढ़ माह पहले 27 अगस्त को मांडोली निवासी गणपतसिंह की लाश मिली थी। जिसके सर में गहरी चोट लगी हुई थी। जिसकी जांच कर पुलिस ने मामला दर्ज किया। लेकिन आज तक इस मामले का खुलासा नहीं कर पाई। जिससे नाराज परिजन व राजपुत समाज के लोगों ने मंगलवार को विरोध प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर व एसपी से वार्ता की थी।
मुख्यमंत्री के नाम मुख्यसचेतक जोगेश्वर गर्ग को ज्ञापन सौंपा। वहीं, एसपी ज्ञानचंद्र यादव ने जल्द खुलासा करने के आश्वासन दिया था। लेकिन परिजनों ने हत्याकांड का खुलासा होने तक तक धरना जारी रखने का निर्णय लिया। दूसरे दिन बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट के सामने धरना प्रदर्शन किया है। इस दौरान बड़ी संख्या में परिजन व राजपूत समाज के लोग मौजूद रहे।