PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाड़ा
मनरेगा योजनान्तर्गत चल रहे रोडला नहरी सफाई कार्यो का सहायक अभियंता पंचायत समिति सायला व सहायक विकास अधिकारी आहोर ने किया औचक निरीक्षण:-
तखतगढ 16 अक्टूबर;(खीमाराम मेवाडा) आहोर उपखंड क्षैत्र के ग्राम पंचायत रोडला में मनरेगा योजनान्तर्गत चल रहे नहरी सफाई व विकास कार्यो का सुनिल विश्नोई सहायक अभियंता पंचायत समिति सायला व लाखाराम देवासी सहायक विकास अधिकारी पंचायत समिति आहोर ने औचक निरीक्षण कर मनरेगा कार्यो का सघन निरीक्षण करते हुए उपस्थिति जाँच सहित विकास कार्यो को जाँचा। वही औचक निरीक्षण के समय मनरेगा श्रमिको की उपस्थिति व कार्यो की जाँच करते हुए कार्यो का निरीक्षण किया गया। इस मौके सुनिल विश्नोई सहायक अभियंता पंचायत समिति सायला, लाखाराम देवासी सहायक विकास अधिकारी आहोर, कनिष्ठ लिपिक गणेशाराम कुमावत, मनरेगा मेट प्रभुराम, आसाराम मेधवाल, नवाराम मीणा, धनाराम मेधवाल, भीखाराम मेधवाल, मोतीलाल सहित मनरेगा श्रमिक उपस्थित रहे।