PALI SIROHI ONLINE
पिंटू अग्रवाल
बाली। उपखंड के भन्दर ग्राम में नव स्वीकृत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण की राह हुई आसान भन्दर के पूर्व उपसरपंच व एडवोकेट हेमंत बोहरा ने बताया की बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत के प्रयासों से स्वीकृत हुई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण के लिए चार भामाशाह के परिवार ने बेस कीमती भूमी की दान । एडवोकेट हेमंत बोहरा ने बताया कि दानदाता मोहनलाल पुत्र सवा राम जाति ब्राह्मण व गमनाराम पुत्र सवा राम के परिवार व सांखला राम पुत्र हीराराम के परिवार व ओम प्रकाश पुत्र गलाराम जाती ब्राह्मण ने अपनी पुश्तैनी चार बींघा जमीन को करीबन 6 हजार लोगों की आबादी वाले भन्दर ग्राम के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के नाम नाना नायब तहसीलदार रतन सिंह देवड़ा से गिफ्ट डीड रजिस्ट्रेशन करवाई।
इस गिफ्ट डीड को लेकर बाली ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ हितेंद्र वागोरिया ने गिफ्ट डीड रिसीव करने को लेकर नाना चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ राजेश कुमार को भन्दर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए प्रभारी नियुक्त किया है जिसके चलते नाना उप तहसील से गिफ्ट डीड के डॉक्यूमेंट जारी होते ही भन्दर गांव के ग्रामीण व जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में चिकित्सा प्रभारी को गिफ्ट डीड सुपुर्द की जाएगी। गिफ्ट डीड मिलते ही चिकित्सा विभाग आगे की कार्यवाही के लिए लिखा जाएगा।
एडवोकेट हेमंत बोहरा ने बताया कि बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने भूमि दानदाता परिवार को फोन कर धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने कहा कि शिक्षा चिकित्सा मंदिरों के साथ पेयजल व्यवस्था के लिए दिया जाने वाला दान कभी व्यर्थ नहीं जाता ऐसे दानदाताओं की सराहन की जानी चाहिए।
सलग्न कैप्शन- नाना नायब तहसीलदार को गिफ्ट डीड रजिस्ट्रेशन के दस्तावेज सुपर्द करते दानदाता