PALI SIROHI ONLINE
डुंगरपुर-सदर थाना क्षेत्र के देवल खास गांव में कुएं में डूबने से एक 6 साल के बच्चे की मौत हो गई। शव का जिला अस्पताल की मॉर्च्यूरी में पोस्टमॉर्टम कराकर परिजन को सुपुर्द किया। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सदर थाना क्षेत्र के देवल खास गांव में कुंए में डूबने से एक छह साल के लड़के की मौत हो गई। मृतक बच्चे के पिता दिलीप मनात ने बताया कि उसका 6 साल का बेटा हार्दिक अपनी मां सूमित्रा के साथ घर से कुछ दूरी पर स्थित खेत में गया था। मां खेतों में घास काट रही थी। इस दौरान हार्दिक खेलते हुए पास ही में बिना मुंडेर के कुएं में गिर गया। कुछ देर बार खेतों में तलाश करने के बाद हार्दिक नहीं मिला। मां सुमित्रा ने रोते हुए परिवार जन को सूचना दी।
इसके बाद सारे परिवार के लोग ढूढ़ते हुए कुएं के पास पहुंचे। जहां पर शव दिखा। सूचना मिलने पर मौके ग्रामीण और देवल चौकी से जाब्ता पहुंचा। ग्रामीणों की मदद से कुएं से शव को बाहर निकाला गया। इसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया। वहीं, मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।