PALI SIROHI ONLINE
प्रतापगढ़-प्रतापगढ़ के कटरा मेंदनीगंज क्षेत्र में एटीएल मैदान में एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में खून से लथपथ शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक के परिजनों समेत दर्जनों की संख्या में लोगों ने हत्या की आशंका जताते हुए चौकी का घेराव कर लिया।
भीड़ की उग्रता देखते हुए भारी संख्या में पुलिस फोर्स बुलाई गई। परिजनों को किसी तरह समझा बुझाकर शांत कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
घटना कटरा मेंदनीगंज स्थित एटीएल मैदान में सुबह एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में खून से लथपथ शव बरामद हुआ। युवक की पहचान क्षेत्र के ही रहने वाले रईन (23) के रूप में हुई। स्थानीय लोगों की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना पर कटरा मेंदनीगंज चौकी की पुलिस पहुंची और शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाने लगे।
5 थानों की पुलिस बुलाई गई
इसके बाद मृतक के परिजन समेत दर्जनों की संख्या में लोग पुलिस के पीछे पीछे चौकी पहुंच गए और चौकी का घेराव कर लिया। लोगों की भीड़ बढ़ती देख उच्चाधिकारियों को सूचना दी गई। इसके बाद कटरा मेंदनीगंज चौकी पर आसपास के पांच थानों की फोर्स पहुंच गए। चौकी में मृतक के परिजनों से बात कर उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। इसके बाद जाकर परिजन शांत हुए।
एक दिन पहले ही हुई थी लड़ाई, आरोपी हिरासत में
परिजनों ने आरोप लगाते हुए बताया कि घटना के एक दिन पहले ही कुछ लोगों के साथ रईन का झगड़ा हुआ था। जिसमें रईन को चोटें भी आई थीं। इसके महज 24 घंटे बाद ही रईन का शव बरामद हुआ। इस पर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मारपीट के आरोपी सूरज गुप्ता को हिरासत में ले लिया है। वहीं मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों ने बताया कि रईन चार भाईयों में सबसे बड़ा था। वह एयर कंडीशन बनाने का काम करता था। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।