PALI SIROHI ONLINE
तिंवरी/मथानिया-मथानिया थाना क्षेत्र स्थित बालरवा के चैनसिंह नगर मगजी का बेरा रोड पर सोमवार देर रात पुलिस के डर से अज्ञात तस्कर स्कार्पियो छोड़कर भाग गए। रात को लाइट जलती देख ग्रामीणों ने सरपंच को सूचना देकर पुलिस को बुलाया।
मौके पर पहुंची पुलिस को स्कार्पियो मिले। गाड़ी की तलाशी के सभी दरवाजे खुले ली तो उसमें एक अवैध देसी पिस्टल, 2 मैगजीन और 4 जिंदा कारतूस और गुजरात व राजस्थान रजिस्ट्रेशन की फर्जी नंबर प्लेट बरामद हुई। गाड़ी के चेसिस नंबर भी मिटाए हुए थे। मथानिया पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीसीपी (पूर्व) आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि रात में सूचना मिली की बालरवा के चैनसिंह नगर स्थित मगजी का बेरा के पास एक सफेद स्कोर्पियो लावारिस पड़ी है। पुलिस पहुंची और जांच के दौरान उन्हें हथियार और फर्जी नंबर प्लेट्स मिली हैं। उन्होंने अंदेशा जताया कि अवैध शेरगढ़ और देचू क्षेत्र के तस्कर इस गाड़ी का इस्तेमाल अवैध मादक पदाथों की तस्करी के लिए कर रहे थे।
अंदेशा… नाकाबंदी देख कच्चे रास्ते पर छोड़ भागे
पुलिस अंदेशा जता रही है कि सोमवार रात की गई नाकाबंदी को देख बदमाश कच्चे रास्ते पर गाड़ी को छोड़कर भाग गए। जांच में पता चला कि यहां से एक बोलेरो पिकअप भी निकली थी। संभवतः उसमें सवार लोगों के सूचना देने के बाद बदमाशों ने रास्ता बदला हो। पुलिस इस रास्ते से गुजरने वाले वाहनों के फुटेज देख रही है।