PALI SIROHI ONLINE
बाली। मिर्गेश्वर ओर सेवाड़ी के बीच मोड़ पर पशु से टकराने के बाद दुर्घटना में संजीव पुत्र बाबूलाल मेघवाल मिर्गेश्वर का निधन हो गया
सजीव मिलनसार व्यक्ति था मिरगेश्वर सरपंच छेल सिंह चौहान ने सजीव कुमार की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए मिलनसार व्यक्ति बताया वही परिजनों को ढांढस दी।
वही लुणावा वॉलीबाल मॉर्निंग ग्रुप की ओर से दो मिनट मोन रहकर संजीव को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।