PALI SIROHJ ONLINE
पाली । खेतों में किसान फसल की बुवाई करने को लेकर तैयार है, लेकिन पर्याप्त खाद नहीं होने से उनकी परेशानी बढ़ गई है। ऐसे में जब उन्हें पता चला कि पाली क्रय-विक्रय सहकारी समिति में खाद की गाड़ी आई है तो अलसुबह से किसान समिति के बाहर खाद लेने के लिए कतार में खड़े हो गए।
इसके कारण यहां पुरुष और महिला किसानों की अलग-अलग लम्बी कतार नजर आई। इनमें से अधिकतर को शिकायत थी कि खाद कम मिली रही है। वहीं कई किसान इस बात से परेशान थे कि लंबी लाइन में खड़े रहने के बाद भी उनका नंबर अभी तक नहीं आया। व्यवस्था बनाए रखने के लिए यहां पुलिस भी तैनात की गई।
पाली शहर के नई सब्जी मंडी स्थित क्रय-विक्रय सहकारी समिति के बाहर मंगलवार सुबह से महिला-पुरुष किसानों की अलग-अलग लम्बी कतार नजर आई। सभी समिति की ओर से दी जाने वाली DAP खाद लेने के लिए कतार में खड़े नजर आए। यहां एक आधार कार्ड पर एक किसान को 50 KG खाद के 4 कट्टे 1350 रुपए प्रति कट्टों के हिसाब से दिए जा रहे थे। पिछले करीब डेढ़ माह से खाद की सप्लाई नहीं हुई। ऐसे में जब किसानों को खाद आने का पता चला तो लेने के लिए अलसुबह से यहां कतार में खड़े हो गए। बता दें कि 600 कट्टे DAP खाद के सप्लाई हुए है।
50 बीघा जमीन के लिए मिले सिर्फ 4 कट्टे गुलाबपुरा के किसान मिश्रीलाल चौधरी ने बताया- वे सुबह करीब साढ़े पांच बजे से लाइन में खड़े है, लेकिन दोपहर एक बजे तक उनका नंबर नहीं आया। उन्होंने बताया कि उनके 50 बीघा जमीन पर खेत है। 200 KG खाद ही एक किसान को दी जा रही है जो 10 बीघा तक ही काम आएंगी। शेष 40 बीघा भूमि में भी फसल बुवाई करनी है उसके लिए खाद कहां से लाएंगे। और खाद सप्लाई में देरी हुई है। ऐसे में सरसों की फसल की बुवाई का समय तो लगभग चला गया है।
बच्चों को घर छोड़ कर खाद लेने आई हूं लाइन में लगी सुकरलाई गांव की किसान विमला ने बताया कि खाद लेने के लिए वह सुबह छह बजे से खड़ी है। लेकिन दोपहर एक बजे तक उनका नंबर नहीं आया। उन्होंने बताया कि छोटे बच्चे है, उन्हें वह घर पर छोड़कर आई। यहां पानी व छांव की भी व्यवस्था नहीं है। ऐसे में परेशान होना पड़ रहा है।