PALI SIROHI ONLINE
वॉलिंटियर्स शिक्षा के लिए बदलाव के वाहक है :-कान सिंह मिठड़ी*
तखतगढ 15 अक्टूबर;(खीमाराम मेवाडा) वॉलिंटियर्स भारत सरकार के शिक्षा कार्यक्रमों के तहत एक शैक्षिक नवाचार है जिसमें स्थानीय व्यक्तियों को विद्यालय में स्वैच्छिक तौर पर सहयोग देने हेतु प्रेरित किया जाता हैं । छात्र छात्राओं की शिक्षा में बेहतरी हेतु समुदाय की सहभागिता आवश्यक है ।शैक्षिक नवाचार की इस संकल्पना में वोलियंटर्स शिक्षा के लिए बदलाव के एक वाहक के रूप में हैं। यह बात निकटवर्ती राउमावि सनवाडा में आयोजित एक दिवसीय वॉलिंटियर्स आधारित प्रशिक्षण शिविर में प्राचार्य कान सिंह मिठडी ने बतौर शिविराधिपति के रूप उद्घाटन सत्र में व्यक्त की ।कार्यक्रम का परिचय एवं शिविर सत्रों की विस्तृत जानकारी उपाचार्य रघुनाथ सिंह राठौड़ ने दी।मुख्य संदर्भ व्यक्ति डॉ. नंदलाल दवे ने प्रारंभिक शिक्षा की चुनौतियां प्रेरक के कार्य एवं भूमिका शिक्षा कार्यक्रमों की समझ एवं समूह भागीदारी सामुदायिक गतिशीलता बालिका शिक्षा में प्रेरकों की भूमिका प्रभावी संवाद संप्रेषण कौशल टीम भावना एवं वातावरण निर्माण एवं शैक्षिक नवाचार विषयों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की।इस अवसर पर उपाचार्य रघुनाथ सिंह राठौड़ , कपिल कुमार, सुधा, सुजा राम,भंवर सिंह,प्रवीण पारसमल, गायत्री बाई, ज्ञान रवि, भूपेंद्र सिंह समेत मौजूद रहे।