PALI SIROHI ONLINE
बाडमेर-दीपावली फेस्टिवल नजदीक आने के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग भी एक्टिव मोड पर नजर आ रहा है। स्वास्थ्य विभाग की अलग-अलग टीमें बाड़मेर जिले में मिलावटी खाद्य पदार्थ पर कार्रवाई कर रही है।
खाद्य सुरक्षा टीम के केंद्रीय दल की ओर से संयुक्त कार्रवाई करते हुए 3100 किलोग्राम घी सीज कर नमूने जोधपुर लेबोरेट्री को भेजे है। टीम ने बाड़मेर शहर में की तीन और चौहटन की एक फर्म पर कार्रवाई कर इंडाना, गोमूल, सीफॉम ब्रांड का घी संदेह के आधार पर सीज किया है। वहीं पनीर के भी सैंपल लिए हैं
दरअसल, राजस्थान सरकार की ओर से शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान चलाया जा रहा है। आयुक्त खाद्य सुरक्षा इकबाल खान के निर्देशन एवं संयुक्त आयुक्त खाद्य सुरक्षा डॉ. एसएन धोलपुलरिया व सीएमएचओ डॉ. संजीव मित्तल के सुपरविजन में कार्रवाई की गई।
केंद्रीय दल जयपुर जयपुर के खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं बाड़मेर के खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने संयुक्त कार्रवाई की गई।
सोमवार को बाड़मेर शहर के कृषि मंडी से गौतमचंद मालू एंड कंपनी से सी फॉम घी का एफएसएस एक्ट तहत सैंपल लिए गए। 200 किलो घी सीज किया। इसके बाद रीको इंडस्ट्रियल एरिया पहुंची और वहां पर मैसर्स कैलाश सेल्स कॉर्पोरेशन से इंडाना ब्रांड घी का सैंपल लेकर 2800 किलो घी सीज किया गया।
खाद्य सुरक्षा टीम ने मैसर्स वांकल एजेंसी से पनीर का एक नमूना लिया गया। साथ ही चौहटन स्थित मेसर्स हनुमंत किरण से घी गोमूल का नमूना लिया गया एवं अवधि पार घी व्यास जी एवं गोमूल को नष्ट कराया गया शेष घी को सीज़ किया गया।