PALI SIROHI ONLINE
पाली। पुलिस महानिदेशक यूआर साहू ने सोमवार शाम को एक बार फिर आदेश जारी कर 99 डीएसपी का तबादला किया है। इस सूची में पाली में ट्रैफिक डीएसपी के पद पर अलवर के थानागाजी में लगे डीएसपी सुगड़सिंह जाटव को लगाया है। यहां इसी पद से डीएसपी लाभूराम विश्नोई का तबादला सवाई माधोपुर ग्रामीण के पद पर किया है।
इधर, एक सप्ताह पहले जारी हुई तबादला सूची के बाद सोमवार को पाली शहर डीएसपी जितेंद्रसिंह राठौड़ ने रिलीव होकर सुमेरपुर में ज्वाइन कर लिया। पाली सिटी डीएसपी के पद पर सोजत से आरपीएस देरावरसिंह सोढ़ा को लगाया है, जो गुरुवार को पदभार ग्रहण करेंगे। चित्तौड़गढ़ के कपासन से सोजत में लगाए आरपीएस अनिल सारण बुधवार को सोजत में ज्वाइन करेंगे। सोमवार को सुमेरपुर में ज्वाइन करने के बाद डीएसपी जितेंद्रसिंह राठौड़ ने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए। नाणा, तखतगढ़, सांडेराव थाना क्षेत्र में कानूनी व्यवस्था एवं अपराधों की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयास की जानकारी ली। राठौड़ ने कहा कि सुमेरपुर शहर में राज्य सरकार ने एक स्वीकृति और थाना खोलने की दी है, जहां जल्द ही नया थाना स्थापित किया जाएगा। मिलावटी व नकली खाद्य पदार्थों की रोकथाम के लिए भी अभियान चलाया जाएगा।