PALI SIROHI ONLINE
देवगढ़-चौबीस गांव रावत-राजपूत समाज सुधार संस्थान काछबली (काछबली, मंडावर, लाखागुड़ा, पीपलीनगर, बग्गड़, सांगावास, मियाला व ठिकरवास) आठ ग्राम पंचायत के 24 गांव का तृतीय सामूहिक विवाह सम्मेलन ठीकरवास खुर्द स्टेडियम में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता भीम उप प्रधान नारायणसिंह बग्गड़, मुख्य अतिथि पृथ्वीसिंह भोजपुरा थे। विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी मोहनसिंह चौहान, कोठात समाज अध्यक्ष गणपतसिंह मालावत, सिसोदिया समाज अध्यक्ष मोहनसिंह स्वादड़ी, खोखावत समाज अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह छापली, पदमावत समाज अध्यक्ष देवीसिंह बरार, घोडावटी समाज अध्यक्ष कैप्टन रणजीतसिंह, कोट रावजी नारायणसिंह, नराजी बरगाजी समाज अध्यक्ष मोती सिंह कुकड़ा, पूर्व सैनिक संघ अध्यक्ष सूबेदार वनासिंह, सिलहोटी अध्यक्ष नवलसिंह, महासभा पूर्व कार्यवाहक अध्यक्ष मोटसिंह गहलोत, कमांडो नेनासिंह आदि थे।
अतिथियों का स्वागत वरिष्ठ उपाध्यक्ष अर्जुनसिंह कथार, उपाध्यक्ष मदन सिंह काछबली, सचिव अनोपसिंह तलाई, कोषाध्यक्ष अमरसिंह पीपली, लक्ष्मणसिंह नाबरी, मनोहरसिंह ठिकरवास, प्रतापसिंह ठीकरवास व कमेटी सदस्यों ने ऊपरना, साफा पहनाकर तथा प्रतीक चिन्ह देकर
अभिनंदन किया। सामूहिक विवाह समिति अध्यक्ष पटवारी मीठूसिंह चौहान ने बताया कि सामूहिक विवाह में ठीकरवास के मुख्य मागों से गुजरते हुए आवरा माता मंदिर तक शोभायात्रा गई तथा इसके बाद गांव की परिक्रमा लगाते हुए आयोजन स्थल पर बिंदोली पहुंची। बैंड व ढोल की मधुर स्वर के साथ बिंदोली में अग्रिम पंक्ति में सभी दूल्हे राजा घोड़े पर सवार थे। अंतिम पंक्ति मैं सजे रथों में दुल्हन बैठी थी। गांव मेंबिंदोली पर जगह-जगह पुष्पवर्षा की गई तथा मंगल गीत गाए। सामूहिक विवाह आयोजन में सामूहिक पडला, सामूहिक वरमाला, सामूहिक तोरण तथा सामूहिक पाणिग्रहण संस्कार की रस्म करते हुए तोरणद्वार पर वर-वधुओं ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई। समिति व भामाशाह की ओर से सभी कन्याओं को डायचा, घरेलू उपयोग की सामग्री, सोने-चांदी के जेवर तथा कन्यादान दिया।