PALI SIROHI ONLINE
सिरोही।स्वरूपगंज थाना क्षेत्र के पिपलेश्वर महादेव मंदिर में चोरों ने रविवार रात मंदिर के ताले तोड़े। चोर मंदिर से करीब 20 तोला वजन के चांदी के गहने और अन्य कीमती सामान चोरी कर फरार हो गए।
मंदिर के पुजारी मफतलाल महाराज ने स्वरूपगंज पुलिस को सूचना दी कि रविवार रात को वह मंदिर में पूजा पाठ और अन्य कार्य करके घर में सोने के लिए चले गए थे। सुबह उठकर देखा तो मंदिर के ताले टूटे हुए थे और वहां रखा हुआ सभी समान बिखरा पड़ा था। मंदिर में रखे सामानों की जब जांच की तो चांदी के तीन मुकुट, एक शिवलिंग का मुखारविंद चोर चोरी कर ले गए। घटना की सूचना मिलते ही स्वरूपगंज थाने के हेड कॉन्स्टेबल सोनाराम टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। पुलिस ने मामला दर्ज करने के साथ ही इस मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस मामले में पुराने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले लोगों की कॉल डिटेल के साथ ही अन्य सूचनाएं एकत्र कर रही है।